रोहतक में तेज़ रफ्तार का क़हर ! थार ने मारी बाइक सवार दो लोगों को टक्कर, दोनों की मौत !
रोहतक: गांव बोहर में आज (2 दिसंबर)
तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने आगे चल रही
बाइक को टक्कर मार दी। थार गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक पर सवार दो लोग काफी दूर
उछलकर सड़क पर जा गिरे। बाइक पर पीछे एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई जबकि बाइक
के मालिक की हॉस्पिटल में ले जाते समय मौत हो गई।
मृतकों की पहचान शिवकुमार उम्र 65 वर्ष निवासी गांव प्रहावर जिला रोहतक और जबकि प्रेम निवासी यूपी के रूप
में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार पास के गांव बोहर में अपने
परिचितों से मिलने के लिए आया था जब वह वापस अपनी बाइक पर गांव जा था तो गांव के
मोड़ पर उससे प्रेम ने लिफ्ट ली। जब दोनों बाइक पर गांव से जा रहे तो IMT
रोड नांदल खाप भवन के पास एक तेज रफ्तार थार ने पीछे से टक्कर मार
दी। थार की टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद थार में सवार
लोग थार को छोड़ भाग हो गए।
जैसे ही IMT थाना पुलिस
को इस सड़क हादसे के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने दोनों शवों और थार गाड़ी
को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित
कर दिया। इस हादसे के बाद एक परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और दूसरे के परिजन यूपी से आ
रहे है।
मृतक के परिचित और एक पास के युवक ने बताया कि बाइक को थार गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी है जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. एक यूपी का रहने वाला है जबकि एक गांव प्रहावर का निवासी है।
- With inputs from our correspondent