हिमाचल में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी, तापमान में भारी गिरावट, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
ब्यूरोः बारिश को तरस रहे हिमाचल प्रदेश पर आजकल इंद्रदेव खूब मेहरबान हैं। शिमला समेत आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिन से मेघ लगातार बरस रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। तापमान में गिरावट के साथ ठंड भी बढ़ गई है।
वहीं दूसरी तरफ राज्य के मैदानी भागों में भी बारिश हुई है। जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में 23 व 24 मार्च को भी बारिश व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला के कुफ़री, नारकंडा व खड़ा पत्थर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है।
गौरतलब है कि लगातार बारिश से मौसम सर्द हो गया है। शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 13 औऱ न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटो के दौरान सोलन में सबसे ज्यादा 61.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी से 3 एनएच समेत 19 सड़कें बन्द हो गई हैं। 178 बिजली लाइन ठप पड़े हैं। जबकि 5 पानी की परियोजनाएं भी बंद पड़ी है।
- PTC NEWS