Thu, Nov 14, 2024
Whatsapp

हरियाणा में धुंध का कहर ! रोहतक और हिसार में वाहन आपस में भिड़े, दर्जनों घायल !

हरियाणा में कोहरे के कारण दृश्यता 20 मीटर तक रह गई है। जिसके चलते वाहनों की भिड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां हिसार में बड़ा हादसा हुआ त वहीं आज रोहतक में 6 वाहन आपस में भिड़ गए

Reported by:  Sandeep Saini/Surinder Singh  Edited by:  Baishali -- November 14th 2024 12:23 PM
हरियाणा में धुंध का कहर ! रोहतक और हिसार में वाहन आपस में भिड़े, दर्जनों घायल !

हरियाणा में धुंध का कहर ! रोहतक और हिसार में वाहन आपस में भिड़े, दर्जनों घायल !

हिसार: नारनौंद में हांसी-जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास गुरुवार को कोहरे की वजह से इस साल का पहला बड़ा कहर देखने को मिला। गहरे धुंध के कारण हरियाणा रोडवेज़ की बस और जीरी से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई । हादसे में  20 से 22 लोगों के घायल होने की जानकारी है।




हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को  हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पेटवाड़ से हिसार जा रही थी जबकि जीरी से भरा ट्रक हांसी से पुण्डरी जा रहा था।



आपको बता दें कि हरियाणा में कोहरे के कारण दृश्यता 20 मीटर तक रह गई है। जिसके चलते वाहनों की भिड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां हिसार में बड़ा हादसा हुआ त वहीं आज रोहतक में 6 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में 6 लोग घायल हैं। आपस में टकराए वाहनों में एक रोडवेज बस, दो टैंकर, एक ट्रक, एक कार और एक टेंपो शामिल है। यह पूरा हादसा रोहतक के मदीना टोल पर हुआ है। सबसे पहले ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर हुई थी, जिसके बाद एक एक कर चार और वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए।

 

वहीं पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर धुंध और स्मॉग के कारण 4 इंटरनेशनल और 10 घरेलू उड़ानें लेट हुईं। 2 घरेलू उड़ानें रद्द की गईं। धुंध छाए रहने के कारण 24 घंटे में दिन का पारा 3.7 डिग्री कम हुआ है। रात का पारा भी 0.2 डिग्री कम हो गया है। महेंद्रगढ़ में पारा सीजन का सबसे कम 13.3 डिग्री दर्ज किया गया. 

 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK