हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, अब 5 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
ब्यूरो: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HSEB द्वारा संचालित सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी रेगुलर एवं गुरुकुल विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख दो दिन और बढ़ाई गई है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि लेट फीस 300 रुपए सहित 6 से 9 दिसंबर और हजार रुपए की लेट फीस शुल्क के साथ 10 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि विद्यालय, गुरुकुल, विद्यापीठ ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर login करना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा शुरू होने पर फोटो और हस्ताक्षर से जुड़ी गलतियां ठीक नहीं हो पाएगी ।
ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी तरह की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है - 01664-254300. वहीं वेबसाइट है- www.bseh.org.in.
आपको बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर यानी आज तक थी और अब दो दिन बढ़ाकर इसे 5 दिसंबर तक कर दिया गया है।
- With inputs from agencies