निजी ढाबों पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, विज का बड़ा फैसला
चंडीगढ़: परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढाबे पर खड़ी न मिले। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- PTC NEWS