GST संग्रह में देश में टॉप पर पहुंचा हरियाणा, 2024 में 10,403 करोड़ रुपए का किया संग्रह !
ब्यूरो: हरियाणा से जुड़ी एक बड़ी खबर यह आ रही है कि GST संग्रह में 28% की वृद्धि के साथ देश के बड़े राज्यों में टॉप पर हरियाणा पहुंच चुका है।
सरकार द्वारा मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया है, जो की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
जबकि सरकार द्वारा मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अप्रैल से दिसंबर 2024 तक हरियाणा ने 46,188 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया है।
- With inputs from agencies