हरियाणा-पंजाब और हिमाचल प्रदेश के वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, पानीपत में इन वाहनों की बैन हुई एंट्री
ब्यूरोः हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल अब पानीपत में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाले वाहन नहीं चल पाएंगे। इसको लेकर पानीपत के डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने जानकारी दी है।
पानीपत के डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि अब 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन करनाल से आगे नहीं ले जा सकते हैं। इसके अलावा पानीपत जिले के लोगों के लिए भी अब मुश्किलें आएंगी। उन्होंने जनपद के लोगों से भी अपील की गई है कि 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन सड़क पर न निकालें।
डीएसपी ने कहा कि ये हाईकमान से आदेश आया है। बता दें कि पानीपत जिला दिल्ली एनसीआर में शामिल हो गया है। इसी कारण से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि हम समय-समय पर लोगों को जागरूक भी करते रहते हैं और चेतावनी भी देते रहते हैं कि 10 और 15 साल पुराने वाहन सड़कों पर ना चलाएं। अगर ऐसा कोई करता है तो उनके वाहनों को इंपाउंड कर दिया जाएगा।
-