Mon, Mar 17, 2025
Whatsapp

हरियाणा पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत, स्कॉर्पियो चालक ने जवान और उसके एक साथी को कुचला !

हादसा झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर सिलानी बाईपास के नजदीक सीएनजी पम्प के पास हुआ। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक अपनी गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया

Reported by:  Pradeep Dhankhad  Edited by:  Baishali -- March 15th 2025 02:20 PM
हरियाणा पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत, स्कॉर्पियो चालक ने जवान और उसके एक साथी को कुचला !

हरियाणा पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत, स्कॉर्पियो चालक ने जवान और उसके एक साथी को कुचला !

झज्जर: इलाके में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्कूटी सवार एक हरियाणा पुलिस के जवान को उसके साथी सहित स्कार्पियो चालक ने कुचल दिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान झज्जर के गांव सिलानी निवासी अनिल और ललित के तौर पर हुई है। हादसा झज्जर-रिवाड़ी मार्ग पर सिलानी बाईपास के नजदीक सीएनजी पम्प के पास हुआ। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक अपनी गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया।



हादसे में जान गवाने वाला ललित हरियाणा पुलिस का जवान था और उसकी  रोहतक जिले में सिपाही के पद पर पोस्टिंग थी।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। हादसा होली की देर शाम का है। बताया गया है कि मृतक ललित अपने गांव के ही अनिल के साथ स्कूटी पर सवार होकर खेत से घर जा रहा था। जब वह सीएनजी पम्प के पास पहुंचा तो उसी दौरान तेज गति से आए एक स्कार्पियो चालक ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।


हादसा इतना जबरदस्त था कि गंभीर चोटों के चलते मौके पर दोनों ने ही दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी सब इंसपैक्टर जिले सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK