Sat, Dec 21, 2024
Whatsapp

हरियाणा के मरीज़ों को मिलेगी अब ऑनलाइन ट्रीटमेंट की सुविधा, दूर-दराज के मरीज़ों के लिए बड़ी राहत की खबर !

हेल्थ यूनिवर्सिटी वीसी डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए पीजीआई को इसका केंद्र बनाया गया है। इसलिए अब संस्थान के चिकित्सक आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों का टेली कंसल्टेशन से इलाज करेंगे

Reported by:  Surinder Singh  Edited by:  Baishali -- December 19th 2024 06:13 PM
हरियाणा के मरीज़ों को मिलेगी अब ऑनलाइन ट्रीटमेंट की सुविधा, दूर-दराज के मरीज़ों के लिए बड़ी राहत की खबर !

हरियाणा के मरीज़ों को मिलेगी अब ऑनलाइन ट्रीटमेंट की सुविधा, दूर-दराज के मरीज़ों के लिए बड़ी राहत की खबर !

रोहतक: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पूरे प्रदेश के मरीजों के लिए अब ऑनलाइन माध्यम से भी पीजीआई के डॉक्टर्स द्वारा इलाज सुविधा शुरू हुई है। प्रदेश भर के मरीज को अपने पास के क्षेत्र से ही स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सलाह मिलेगी और उसका समय व पैसा बचेगा।  पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने आज ये जानकारी दी. रोहतक पीजीआई में संस्थान के चिकित्सकों के लिए चल रही फिजिकल ट्रेनिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे।

हेल्थ यूनिवर्सिटी वीसी डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए पीजीआई को इसका केंद्र बनाया गया है। इसलिए अब संस्थान के चिकित्सक आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों का टेली कंसल्टेशन से इलाज करेंगे। डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द यह सुविधा शुरू कर दी है, इसके लिए  एनएचएम हरियाणा,सीडीएसी मोहाली एवं संस्थान द्वारा फैकल्टी हेतु फिजिकल ट्रेनिंग करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि एनएचएम हरियाणा द्वारा इसके लिए सहयोग किया जा रहा है। डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को अब उसके घर के पास से ही उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी अन्यथा लोगों को बहुत दूर-दूर से संस्थान में आना पडता था, जिसके चलते उन्हें काफी समय के साथ पैसा का भी नुकसान होता थो।


आज  विभिन्न विभागों के चिकित्सकों को आज यहां संस्थान में आकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ताकि उन्हें ऑनलाइन इलाज में कोई समस्या ना आए। डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि यह सुविधा पूरे सप्ताह सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन इलाज शुरू होने पर प्रतिदिन दस विभागों के चिकित्सक एक जगह बैठकर ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे।
 अभी शुरुआत में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, नेत्र विभाग, मनोरोग, ईएनटी, चर्म रोग विभाग द्वारा अपनी सेवाएं मरीजों को आज करीब दो दर्जन चिकित्सकों को द्वारा ऑन लाइन हेल्थ सुविधा दी गई।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK