Fri, Jan 3, 2025
Whatsapp

Haryana News: SHKM मेडिकल कॉलेज की साइट हैक, बांग्लादेश से जुड़े तार

हरियाणा के नूंह के शाहिद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की साइट को हैक कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के साइट को हैक करने से सभी काम बंद हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 22nd 2024 01:09 PM
Haryana News: SHKM मेडिकल कॉलेज की साइट हैक, बांग्लादेश से जुड़े तार

Haryana News: SHKM मेडिकल कॉलेज की साइट हैक, बांग्लादेश से जुड़े तार

ब्यूरोः हरियाणा के नूंह के शाहिद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में साइबर अटैक का मामला सामने आया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज की साइट को हैक कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के साइट को हैक करने से सभी काम बंद हैं। 

इसके बाद मेडिकल कॉलेज की साइट को हैक करने की जांच की गई तो पता चला कि साइट को बांग्लादेश के हैकर के द्वारा हैक कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज की साइट पर बांग्लादेश के हैकर के द्वारा उर्दू में नाम और भाषा को बदल लिया था।


इस मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मुकेश कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ सइट में दिक्कत आ रही है। इसके बाद उन्होंने आईटी के डिपार्टमेंट को मेडिकल कॉलेज की साइट को चेक करने को बोला है। इस साइट को दोबारा से चलाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK