Haryana News: रोहतक जिप के चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक टली, नहीं हुई वोटिंग
ब्यूरोः हरियाणा के रोहतक में जिला परिषद के चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ आज यानी 23 अक्टूबर को 10 जिला पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाना था। इसको लेकर आज वोटिंग होनी थी, लेकिन जिला उपायुक्त के स्वास्थ्य खराब होने का कारण कैंसिल कर की गई। हालांकि वोटिंग के लिए पार्षद पहुंच चुके थे।
गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी हैं चेयरपर्सन मंजू हुड्डा
जानकारी के अनुसार चेयरपर्सन मंजू हुड्डा गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी हैं। उन्होंने इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ BJP उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह हार गई थीं। वहीं, मंजू हुड्डा और उनके पति राजेश सरकारी के ऊपर एक पार्षद के बेटे का किडनैप तक करने का आरोप लगाया है, जिसे दोनों ने ही नकार दिया था। इसको लेकर पार्षद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द अविश्वास प्रस्ताव मीटिंग करने अपील करेंगे।
चेयरमपर्सन मंजू हुडा खिलाफ 10 पार्षदः वाइस चेयरमैन
वहीं, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन वार्ड 4 से पार्षद अनिल हुड्डा ने कहा कि जिला परिषद के 10 पार्षद चेयरमपर्सन मंजू हुडा खिलाफ के है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में CM नायब सैनी से मिलेंगे।
बता दें कि करीब 2 साल पहले मंजू हुड्डा पहली बार रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन बनी थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।
- PTC NEWS