Haryana News: मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा, बोले- हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे
ब्यूरोः हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है, हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे। कांग्रेस की संस्कृति ऐसी ही है और उसका इस्तेमाल वे कर ही रहे है।
#WATCH | Delhi | Union Minister & former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "...It has been the tradition of the BJP, what it says, it does; what it does it tells that only... The way the leader of the opposition was preparing as if he was going to be the PM, his hopes have… pic.twitter.com/c7cco9pr6U
— ANI (@ANI) October 12, 2024
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है, जो कहते हैं, वो करते हैं; जो करते हैं, वही बताते हैं, जिस तरह से विपक्ष के नेता इस तरह तैयारी कर रहे थे जैसे वो पीएम बनने जा रहे हैं, उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
#WATCH | Union Minister & former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "We have received the nod of the PM that on October 17, in Panchkula, the CM and council of ministers will take oath." pic.twitter.com/SLxvKGPWSq — ANI (@ANI) October 12, 2024
इसके अलावा शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ शपथ लेंगे। हरियाणा में भाजपा अब शपथ ग्रहण की तैयारी में है। जिसके लिए 17 अक्टूबर तय की गई है।
- PTC NEWS