Haryana News: हरियाणा की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मिली मंजूरी: CM सैनी
ब्यूरोः आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम कहा कि राज्य के 12 परियोजनाओं को लेकर चर्चा की और सभी 12 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। नायब सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र बाईपास लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड तैयार होगा। जल्द ही डीपीआर तैयार होकर काम शुरू होगा।
आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुआ।
लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari जी के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता के हाईवे और एक्स्प्रेसवे से हरियाणा को नई रफ्तार मिली है।… pic.twitter.com/INtJA6IBUr
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 23, 2024
इसके अलावा उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पेच को एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया गया। मोहना गांव को जेवर ग्रीन एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा इसके अलावा सीएम ने कहा कि शाहबाद से 4 लेल वाला, पंचकूला से देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाला 4 लेन का भी डीपीआर तैयार होगा।
सीएम सैनी ने दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद के चोरहे तक DPR बनाने तक के निर्देश दिए गए। गुरुग्राम फरुखनगर झज्जर कॉरिडोर को जोड़ने का काम का निर्णय किया गया। नायब सैनी ने केएमपी-गोहाना- सोनीपत हाईवे के तर्ज पर इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू कटरा रोड के साथ जोड़ने का मंजूरी मिली। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट जोड़ने का मंजूरी दी गई। साथ में सीएम से धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी बात हुई, जिस पर जल्द काम शुरू होगा।
#WATCH | Delhi: After meeting Union Minister Nitin Gadkari, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "There is a toll plaza at Kherki Daula in Gurugram, there has been a discussion on changing it as well and soon it will be changed from there..." pic.twitter.com/kMw7fjpQgs — ANI (@ANI) October 23, 2024
पूर्व पश्चिम एक्सप्रेसवे के निर्माण काम होगा शुरू
सीएम ने कहा कि हरियाणा के पूर्व पश्चिम एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर भी काम शुरू होगा जो डबवाली से पानीपत को जोड़ने का काम करेगा रिंग रोड हिसार के प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा की,जिसके लिए भी डीपीआर बनाकर तैयार होगा।
- PTC NEWS