Haryana: 2 साल की मासूम जला रही थी माचिस, कमरे में अचानक लगी आग, हुई मौत, दम घुटने से मां भी बेहोश
ब्यूरो: पंचकूला में माचिस की तीली ने 2 साल की बच्ची की जान ले ली। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-10 में कोठी नंबर 218 में दूसरी मंजिल पर रहने वाले सर्वेंट रूम में आग लग गई। दम घुटने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी मां बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ पहुंची। बताया जा रहा है बच्ची माचिस जला रही थी, इसी दौरान आग लग गई।
जांच अधिकारी सेक्टर 10 के चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी एक कोठी में आग लग गई। है। मौके पर हेड कॉन्स्टेबल जसविंदर सिंह पहुंचे और शीशे का गेट तोड़कर कोठी के अंदर पहुंचे। जहां काफी धुआं था। जसविंदर सिंह ने बेड से 2 साल की बच्ची को उठाकर नीचे ले आए और हॉस्पिटल सेक्टर 6 पहुंचाया गया। जहां से बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं कोठी की मालिक पूजा अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को काफी टाइम से हमने अपने पास सर्वेंट रूम दिया हुआ था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी गई। बच्ची के पिता सुरजीत कुमार किसी दुकान पर नौकरी करता है। मां लक्ष्मी उसी कोठी में काम करती है। पुलिस अब सभी एंगल से जांच में जुट गई है ।
-