Tue, Oct 15, 2024
Whatsapp

Haryana: कैथल में एक साथ जलीं 8 चिताएं, पूरे गांव गमगीन, मंदिर में नहीं हुई भगवान की आरती

हरियाणा के कैथल में एक ही परिवार की 8 चिताएं जली, जिसके कारण पूरा डीग गांव गमगीन है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 13th 2024 04:13 PM
Haryana: कैथल में एक साथ जलीं 8 चिताएं, पूरे गांव गमगीन, मंदिर में नहीं हुई भगवान की आरती

Haryana: कैथल में एक साथ जलीं 8 चिताएं, पूरे गांव गमगीन, मंदिर में नहीं हुई भगवान की आरती

ब्यूरोः हरियाणा के कैथल में एक ही परिवार की 8 चिताएं जली, जिसके कारण पूरा डीग गांव गमगीन है। दरअसल बीते दिन एक कार नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार किया गया। 

इस हादसे पर पीएम मोदी और कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है। घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सतपाल जांभा समेत अन्य पार्टियों के कई नेता गांव पहुंचे। यहां विधायक सतपाल ने मृतक की अर्थी को कंधा दिया।


बता दें दशहरे के दिन एक वाहन के नहर में गिर गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से चार बच्चे और 3 महिलाएं शामिल है। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई थी। परिवार ने एक महीने पहले ही नई कार खरीदी थी। हादसे के बाद गांव के मंदिर में भगवान की आरती भी नहीं की गई।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK