घने कोहरे की चपेट में हरियाणा, मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक जारी किया अलर्ट !
ब्यूरो: हरियाणा और आसपास के इलाकों में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है और इसका असर आम लोगों पर भी अब पड़ने लगा है। मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक प्रदेश में कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक दृश्यता घटकर 100 मीटर तक रह गई है। कहीं कहीं तो सुबह 20 मीटर तक की ही दृश्यता बची है।
प्रदेश के 3 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राजस्थान के इलाकों, सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। वहीं, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद और चरखी दादरी में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा, साथ ही तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि कोहरे और प्रदूषण के मिलने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। हरियाणा के 11 शहरों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। जींद में AQI 500 तक पहुंच गया है।
- PTC NEWS