Thu, Jan 2, 2025
Whatsapp

हरियाणा सरकार का महिला कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, शपथ से पहले बढ़ाया वेतन, 2 महीने पहले से होगा लागू

हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाकर उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 15th 2024 09:35 AM -- Updated: October 17th 2024 11:05 AM
हरियाणा सरकार का महिला कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, शपथ से पहले बढ़ाया वेतन, 2 महीने पहले से होगा लागू

हरियाणा सरकार का महिला कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, शपथ से पहले बढ़ाया वेतन, 2 महीने पहले से होगा लागू

ब्यूरो: हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाकर उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है। सैनी सरकार के शपथ लेने से पहले सरकार ने उनके मानदेय में 750 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उनका यह मानदेय अगस्त से ही लागू माना जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम व विकास परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है।  


मासिक मानदेय में बढ़ोतरी के बाद अब 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले आंगनबाड़ी वर्कर को 14750 रूपये, 10 वर्ष से कम अनुभव पर 13250 रूपये और सहायक को 7900 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी किए पत्र में कहा गया है कि अगस्त 2024 से बढ़े हुए वेतनमान का लाभ इन्हें मिलेगा। इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को सबसे ज्यादा मानेदय देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। आपको बता दें कि हरियाणा में करीब 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 21 हजार आंगनबाड़ी हेल्पर कार्यरत हैं।

नायब सिंह सैनी ने नौ अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। हालांकि उसके एक हफ्ते बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गई थी। चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार ने इसे लागू कर दिया है। 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK