Sat, Jan 25, 2025
Whatsapp

लापरवाह ठेकेदारों पर हरियाणा सरकार हुई सख्त, मुख्य सचिव ने जारी किए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश !

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारियों का एक पैनल गठित करने के निर्देश दिए

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- January 24th 2025 05:38 PM
लापरवाह ठेकेदारों पर हरियाणा सरकार हुई सख्त, मुख्य सचिव ने जारी किए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश !

लापरवाह ठेकेदारों पर हरियाणा सरकार हुई सख्त, मुख्य सचिव ने जारी किए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश !

चंडीगढ़: मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 25 परियोजनाओं की समीक्षा की। कुल 17,516 करोड़ रुपये से अधिक लागत की ये परियोजनाएं उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, सिंचाई एवं जल संसाधन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों से संबंधित हैं।


बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारियों का एक पैनल गठित करने के निर्देश दिए। यह पैनल परियोजना समय-सीमा की समीक्षा करेगा। 

डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें और ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी करने से पहले पर्यावरण एवं वन मंजूरी सहित सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त की जाए।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK