Thu, Nov 7, 2024
Whatsapp

डेंगू के बढ़ते मामलों पर हरियाणा सरकार हुई अलर्ट, पंचकूला और हिसार बने हॉट-स्पॉट !

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर रिव्यू मीटिंग की। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में है कि डेंगू से काफी लोग पीड़ित हो रहे हैं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 07th 2024 05:55 PM
डेंगू के बढ़ते मामलों पर हरियाणा सरकार हुई अलर्ट, पंचकूला और हिसार बने हॉट-स्पॉट !

डेंगू के बढ़ते मामलों पर हरियाणा सरकार हुई अलर्ट, पंचकूला और हिसार बने हॉट-स्पॉट !

चंडीगढ़: डेंगू बीमारी को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट मोड पर आ चुकी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर रिव्यू मीटिंग की। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में है कि डेंगू से काफी लोग पीड़ित हो रहे हैं।

बैठक में चर्चा हुई कि सभी DC को आदेश दिए गए हैं कि वो अपने स्तर पर फॉगिंग करवाएं। आज यानी 7 नवंबर की शाम से ही ये निर्देश लागू हो जाएंगे। हरियाणा में अब तक 4000 से अधिक डेंगू के मामले आ चुके हैं। डेंगू के नए मामलों में जहां पंचकूला जिला सबसे ऊपर है। वहीं जीटी रोड बेल्ट पर पड़ने वाले कई जिलों में डेंगू के केस लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं, जिसके चलते स्थिति चिंताजनक है।


पंचकूला और हिसार में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, बने हॉट-स्पॉट  

पंचकूला और हिसार सहित हरियाणा में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिसार और पंचकूला हॉट स्पॉट सेंटर बन गए हैं। हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डेंगू के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में हिसार, पंचकूला, गुरुग्राम, करनाल, रेवाड़ी, सोनीपत और फरीदाबाद जिले हैं।

डेंगू के बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग तेजी से शुरू कर दी है। डेंगू के साथ वायरल भी बढ़ रहा है. डेंगू केस मिलने की सूचना नगर निगम को भी भेजी जाती है।

गौरतलब है कि घर-घर जाकर मच्छरों के प्रजनन स्रोतों की पहचान और उन्मूलन के लिए गतिविधियां चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अब तक कुल 3,56,74,860 घरों का दौरा किया गया और 1,79,875 घरों में लारवा पाया गया है. 

हरियाणा में प्रचलित सभी चार वीबीडी को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत 31 मार्च, 2027 तक अधिसूचित किया गया है और सभी निजी अस्पतालों/प्रयोगशालाओं को अधिसूचना जारी कर दी गई है कि वे प्रत्येक मामले की जानकारी पता लगने के 24 घंटे के भीतर स्वास्थ्य अधिकारियों को दें। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK