Sat, Dec 21, 2024
Whatsapp

बेंगलुरू में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों ने मारी बाज़ी, गोल्ड मेडल पर किया कब्ज़ा !

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने लड़कियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई संदेश भेजा है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 20th 2024 11:34 AM -- Updated: December 20th 2024 11:36 AM
बेंगलुरू में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों ने मारी बाज़ी, गोल्ड मेडल पर किया कब्ज़ा !

बेंगलुरू में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों ने मारी बाज़ी, गोल्ड मेडल पर किया कब्ज़ा !

ब्यूरो: बेंगलुरु में आयोजित योनेक्स सनराइज 77वीं इंटर स्टेट इंटर जोनल और 86 सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं प्रदेश की सीनियर महिला टीम ने चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर खिताब अपने नाम किया है.


हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने लड़कियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई संदेश भेजा है।

अजय सिंघानिया की माने तो 18 और 19 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. सिंघानिया के मुताबिक लड़कियों की ये ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदेश की अन्य लड़कियों को भी बैडमिंटन में आगे जाने के लिए प्रेरित करेगी और इस तरह से अन्य लड़कियां भी खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगी. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK