जींद: विंटर ओलंपिक आइस स्पीड स्केटिंग में देश के इतिहास में पहली बार हरियाणा काे रिकार्ड कोटा मिला है। इस बार हरियाणा प्रदेश के 28 आइस स्केटर्स सहित कुल 32 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसके लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ को चीफ मैनेजर बनाया गया है। हरियाणा की संपूर्ण टीम की जिम्मेवारी उन्हीं के कंधों पर रहेगी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान ने बताया कि इस बार हरियाणा विंटर गेम के ईवेंट आइस स्केटिंग में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मकसद से पूरी तैयारी कर रहा है। लेह के वास्तविक अनुभव के लिए जहां हरियाणा के पांच-छह आइस स्केटर्स लेह में अभ्यास कर रहें है, वहीं सिस्सू मनाली में खेलो इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। जहां हरियाणा के 22 आइस स्केटर्स को देश के नामी कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं।
ये है 32 सदस्यों वाली हरियाणा टीम:
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व हरियाणा टीम के चीफ मैनेजर व प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग की 32 सदस्यों वाली स्पीड स्केटिंग टीम में हिसार से रमनदीप सिंह, राहुल शर्मा, शुभम जोगी, विकास कुमार, रोहित, अम्बाला से सचिन सिंह, अभिषेक कालरा, रोहतक से लक्ष्य खट्टर, दिव्य ज्योत मल्होत्रा, हर्षिता, जींद से वंश ढिल्लो, रोहित कुमार, महक, सिमरन, चाहत, सोनीपत से परीक्षित खरोलिया, रैना कुकरेजा, शिवम दहिया, पानीपत से अंशिका, गौरव खटकड़, फरीदाबाद से जिया सिंह, कुरुक्षेत्र से तनिष्का, हर्षिता, गुरुग्राम से अभ्युदय, स्तूति ढांढनिया, शिवम सिंह व फतेहाबाद से कपिश कौशिक एवं तुषार खटकड़ का नाम शामिल किया गया है।
हरियाणा की ऑफिशियल टीम
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ के अलावा प्रदेश की ऑफिशियल टीम में दो कोच को शामिल किया गया है। जिसमें हिसार के कोच पावेल व सोनिया सिंह जींद को महिला मैनेजर के रूप में शामिल होगी। इसके अलावा मुकेश बत्रा व नवदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट वेलकम कमेटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ---
किस जिले से कितने खिलाड़ी:
पांचवें विंटर खेलो इंडिया में हरियाणा की आइस स्केटिंग टीम में हिसार से पांच जींद से पांच, सोनीपत से भी पांच (तीन सोनीपत व दो पानीपत कोटे से), गुरुग्राम से तीन, रोहतक से तीन, अम्बाला से दो, फतेहाबाद से दो, कुरुक्षेत्र से दो व फरीदाबाद से एक आइस स्केटर्स का चयन किया गया है।
किस राज्य से कितने आइस स्केटर्स:
हरियाणा टीम के चीफ मैनेजर व प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ पांचवें विंटर खेलो इंडिया में हरियाणा से 28, हिमाचल प्रदेश के 22, आंध्र प्रदेश के 20, महाराष्ट्र व तेलंगाना के 16-16, कर्नाटक के 15, गुजरात के 8, मध्य प्रदेश के 5, लेह-लद्दाख के 8, पांडिचेरी के 7, तमिलनाडु व जम्मू कश्मीर के 11-11, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के 2-2 व उत्तराखंड के आइस स्केटर्स भाग लेंगे।
एक स्केटर्स पर खर्च होंगे एक लाख रुपये:
हरियाणा प्रदेश में आइस स्केटिंग की कामयाबी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा के खिलाड़ियों के ट्रांसपोर्ट खर्च के लिए 8,72,264 रुपये की ग्रांट जारी की है। यह ग्रांट महज ट्रांसपोर्ट पर ही खर्च की जाएगी। उसके उनके खाने-पीने एवं ट्रेनिंग व ड्रेस कोड पर भी मोटी रकम खर्च होगी। यह रकम अलग-अलग विभाग एवं केन्द्र सरकार खर्च करेगी। इसमें अनुमानित तौर पर एक लाख रुपये प्रति स्केटर्स खर्च होंगे। -
- With inputs from agencies