Haryana Budget 2024: कांग्रेस ने HKRN के माध्यम से भर्ती का उठा मुद्दा, सीएम मनोहर ने कही ये बात
ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही जारी है। सदन में कांग्रेस ने एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती का मुद्दा उठाया।
इसको लेकर कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सरकार से पूछा कि एचकेआरएन में हरियाणा और विदेशों में कितनी भर्तियां की गई हैं। एचकेआरएन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का क्या कोई प्रावधान है। विधायक ने कहा कि जिनको ऑफर लेटर आ चुके हैं, वो भर्ती हो चुके हैं या नहीं. क्योंकि बहुत से लोगों भर्ती नहीं हुई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एचकेआरएन से प्राइवेट कंपनी भी लोगों को ले सकती है। ऑफर लेटर देने के बाद भी कंपनी पर निर्भर करता है कि वो भर्ती करेगी या नहीं। एचकेआरएन के पॉर्टल को सरकारी विभागों के साथ जोड़ दिया गया है। वो अपनी जरूरत के अनुसार भर्ती कर सकते हैं। विदेशों में भर्ती के लिए एचकेआरएन पोर्टल का इस्तेमाल किया गया। इजरायल के लिए 8169 लोगों ने अप्लाई किया जिसमें से 219 सिलेक्ट हुआ। उनलोगों को इजरायल सरकार सैलरी देगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा रखे जाने वाले कर्मचारियों में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित आरक्षण का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है। नए प्रावधान एचकेआरएन के माध्यम से एक बार चयन होने के बाद सरकारी विभाग द्वारा युवाओं को ज्वॉइन करवाना अनिवार्य है। 219 युवाओं का इजरायल में रोजगार के लिए चयन हुआ है। इन युवाओं को 1 लाख रुपये से अधिक वेतन मिलेगा। सीएम ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 20 और 27 फीसदी तक का पूरा ध्यान रख रही है। यदि पहली भर्ती में आरक्षण की संख्या कम होती है, तो अगली भर्ती में उसे पूरा किया जाता है। इजरायल के लिए 8169 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1909 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया और 219 युवाओं का चयन हुआ।
-