Haryana Budget 2024: मनोहर लाल ने नई वेबसाइट की लॉन्च, स्पीकर बोले- 1966 से अब तक का रिकॉर्ड रहेगा उपलब्ध
ब्यूरोः हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज यानी मंगलवार को छठा दिन है। सदन में छठे दिन का कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान सीएम सीएम मनोहर लाल ने बजट सत्र के छठे दिन विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च की।
इस वेबसाइट को डिजिटल लेजिस्लेटिव बिजनेस साइट नाम दिया गया। इस नई वेबसाइट में विधानसभा का पूरा रिकॉर्ड पर होगा। इस मौके पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि 1966 से अब तक का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा।
सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा: सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में घोषणा की कि हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा। सीएम ने कहा कि रिकॉर्ड रूम बनाकर प्रदेश और जिला स्तर रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा। साथ में कहा कि मौजूदा बजट के अलावा अगर जरूरत पड़ी तो सप्लीमेंट्री बजट के जरिए कार्य किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मौजूद रहे।
-