Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

महाराष्ट्र विस चुनाव के रुझानों से उत्साहित हरियाणा भाजपा, सीएम नायब सैनी ने X पर लिखा- महायुति आहे... !

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराष्ट्र में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक थे. उन्होंने चिखली और खामगांव सीट पर प्रचार किया था और रैलियां भी की थीं. इन दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 23rd 2024 03:26 PM -- Updated: November 23rd 2024 03:31 PM
महाराष्ट्र विस चुनाव के रुझानों से उत्साहित हरियाणा भाजपा, सीएम नायब सैनी ने X पर लिखा- महायुति आहे... !

महाराष्ट्र विस चुनाव के रुझानों से उत्साहित हरियाणा भाजपा, सीएम नायब सैनी ने X पर लिखा- महायुति आहे... !

ब्यूरो: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जिन से आगे चल रही है, जिस तरह के मार्जिन हैं उससे कहा जा सकता है कि प्रदेश में बीजेपी 'महायुति की सरकार बनरही है. इस जीत से सबसे ज्यादा उत्साहित हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है- 'भाजपा महायुति आहे... एक हैं तो सेफ हैं'. 

 


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराष्ट्र में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक थे. उन्होंने चिखली और खामगांव सीट पर प्रचार किया था और रैलियां भी की थीं. इन दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. 

 

सीएम नायब सैनी ने 17 नवंबर को खामगांव विधानसभा में महायुति प्रत्याशई आकाश पांडुरंग के समर्थन में सभा की थी जबकि चिखली विधानसभा पर भी प्रचार किया था. दिलचस्प बात है कि इन दोनों सीटों पर पार्टी का मुकाबला कांग्रेस से सीधा सीधा रहा. हालांकि सीएम सैनी ठाणे और मुम्बई में भी प्रचार किया था. 

 


अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से उत्साहित बीजेपी, ज़िला कार्यालयों में जश्न मनाएगी और बाकायदा मिठाइयां बांटी जाएंगी. गौरतलब है कि हरियाणा में अगले दो महीनों में निकाय चुनाव भी होने वाले हैं और पंचकूला में दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनावों को लेकर तमाम तैयारियां भी की गई. पार्षदों और कार्यकर्ताओं को काम बांटे जा चुके हैं. ये भी कहा गया है कि शहरी समस्याओं की तरफ खासतौर पर ध्यान दें. 

 

ऐसे में ये माना जा सकता है कि महाराष्ट्र के नतीजों का असर हरियाणा में होने वाले चुनावों पर दिखेगा. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK