दिल्ली: प्रीतमपुरा में आयोजित आल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में हरियाणा ने इतिहास रच दिया। राज्य की महिला टीम ने रजत पदक और पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने अपना परचम लहरा दिया। टीम ने छत्तीसगढ़ को 40-10 से, केरला को 15 अंकों से और उत्तराखंड को 30 अंकों से हराकर विजय हासिल की। सेमीफाइनल में चेन्नई को दो अंकों के रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया।
इस मैच में हरियाणा की टीम के 48 और चेन्नई की टीम के 46 अंक थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से ही टीम को संतोष करना पड़ा। टीम में जींद से मधु के अलावा अलिशा, मोनिका, संगीता, मोनू, मधु, रिंपल, संजू, मुस्कान, कमलेश, रीना, कोमल, मोनिका भी शामिल रहीं.