Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

बन गई ग्रीवांस कमेटियां, जानिए कौन-कहां सुनेंगे शिकायत !

4 नवंबर को कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम में शिकायतें सुनेंगे.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 04th 2024 11:48 AM
बन गई ग्रीवांस कमेटियां, जानिए कौन-कहां सुनेंगे शिकायत !

बन गई ग्रीवांस कमेटियां, जानिए कौन-कहां सुनेंगे शिकायत !

प्रदेश के सभी 22 जिलों में मासिक बैठकों के लिए सरकार की ओर से ग्रीवेंस कमेटियां बना दी गई हैं। सोमवार यानी 4 नवंबर को कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम में शिकायतें सुनेंगे। आइए जानते हैं कौन मंत्री कहां सुनेंगे शिकायतें:-


परिवहन मंत्री अनिल विज को सिरसा और कैथल में शिकायतें सुनने और उन्हें दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कृष्ण लाल पंवार हिसार और रोहतक में समस्याएं सुनेंगे।

महीपाल ढांडा भिवानी और जींद, विपुल गोयल रेवाड़ी और पंचकूला, राव नरबीर नूंह और फरीदाबाद, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव पलवल,  श्याम सिंह राणा चरखी दादरी और झज्जर, रणबीर गंगवा करनाल और अंबाला, अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़,  गौरव गौतम सोनीपत, श्रुति चौधरी फतेहाबाद और राजेश नागर कुरूक्षेत्र में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK