ब्यूरो: हरियाणा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. सरकारी आदेश के मुताबिक हर दूसरे शनिवार को अवकाश रहेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसमें साफ कहा गया है कि 9 नवंबर 2024 को दूसरे शनिवार के मौके पर सभी राजकीय और अराजकीय स्कूलों में अवकाश रहेगा.
आदेश में ये भी लिखा गया है कि देखने में आता है कि राजपत्रित, घोषित अवकाशों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अलावा दूसरे क्रियाकलापों के लिए भी छात्रों को बुलाते हैं जो कि गलत है. ऐसे में सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को ये आदेश दिया जाता है कि छुट्टी के दौरान किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए विद्यार्थियों को स्कूल न बुलाया जाए.
साथ में लिखा गया है कि अगर किसी स्कूल द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा, और उसके बाद किसी भी तरह कार्रवाई के लिए संबंधित स्कूल प्रिंसिपल या प्रशासन स्वयं ज़िम्मेदार होंगे.