हरियाणा में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
हरियाणा में अग्निवीरों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है, क्योंकि प्रदेश की सैनी सरकार अग्निवीरों को लेकर जल्द बड़ा फैसला लेने वाली है, खबर है कि भाजपा सरकार अग्निवीरों को ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए सीईटी यानि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट से छूट देने पर विचार कर रही है।
अग्निवीरों को नहीं पड़ेगी सीईटी एग्जाम पास करने की जरुरत !
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीईटी संशोधन प्रस्ताव में इसे लेकर सुझाव दिया है, ऐसे में अगर हरियाणा सरकार इस पर फैसला लेती है तो अग्निवीरों को ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम देने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।
ग्रुप-सी की भर्ती में अभी मिल रही इतनी छूट
ग्रुप-सी के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए हरियाणा सरकार 5 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है, इसके साथ ही अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की गई है. इसके तहत अग्निवीरों को 3 साल अतिरिक्त छूट हरियाणा सरकार दे रही है. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार पहले ही पूर्व अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला भी कर चुकी है।
केंद्र सरकार से भी अग्निवीरों को मिल रही है छूट
अग्निवीरों को कई भर्तियों में हरियाणा सरकार के अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी आरक्षण दिया जा रहा है. इनमें बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ जैसी भर्ती शामिल है. इन भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा से लेकर फिजिकल टेस्ट तक में अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
- PTC NEWS