करनाल में एक बार फिर से गंगाराम पूनिया ने बतौर एसपी आज अपना चार्ज ले लिया है. पहले भी करनाल में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं और कई ब्लाइंड केस उन्होंने सुलझाए है जो पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे. पुलिस की साख भी उन केसों पर लगी हुई थी, लेकिन अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले गंगाराम पूनिया ने बखूबी मामलों को सुलझाकर न केवल पुलिस महकने के लिए एक अच्छा संदेश दिया, बल्कि लोगों के बीच भी पुलिस की इमेज बेहतर करने का काम किया है.
इस मौके पर गंगाराम पुनिया ने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा के लिए हर समय डट कर तैयार है. कोई भी व्यक्ति किसी भी समय आकर उनसे मिल सकता है, बल्कि फोन पर भी संपर्क कर सकता है. वहीं उन्होंने नशा और बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया.
गंगाराम पुनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों के पास भी किसी तरह के कोई सुझाव होंगे तो वो पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं, क्योंकि लोगों का तालमेल भी पुलिस के लिए काफी कारगर सिद्ध होगा. पहले भी लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर अच्छा काम किया है
गंगाराम पुनिया ने कहा कि किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह की धमकी से डरने की जरूरत नहीं. वह सीधा आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं या टेलीफोन के ज़रिए भी अपनी बात रख सकते हैं.
- PTC NEWS