Tue, Nov 19, 2024
Whatsapp

शीतकालीन सत्र का चौथा और अंतिम दिन, फिर गूंजा चंडीगढ़ में जमीन का मुद्दा !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक अशोक अरोड़ा ने चंडीगढ़ में नई विधानसभा का मुद्दा उठाया। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की आपत्ति गलत है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 19th 2024 11:45 AM
शीतकालीन सत्र का चौथा और अंतिम दिन, फिर गूंजा चंडीगढ़ में जमीन का मुद्दा !

शीतकालीन सत्र का चौथा और अंतिम दिन, फिर गूंजा चंडीगढ़ में जमीन का मुद्दा !

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सत्र शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक अशोक अरोड़ा ने चंडीगढ़ में नई विधानसभा का मुद्दा उठाया। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की आपत्ति गलत है। चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने अरोड़ा को टोकते हुए कहा कि यह 2 राज्यों का मामला है, ऐसे में इस पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए।



बता दें कि विपक्ष के कई विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। उन पर आज सदन में चर्चा की जा रही है।

आपको बता दें कि कल यानी तीसरे दिन जॉब सिक्योरिटी बिल पास हुआ। इस पर विपक्षी विधायकों ने सवाल उठाए। हालांकि, सत्र की बढ़ाई गई अवधि में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद मोर्चा  संभाला और विपक्ष के सवालों के जवाब दिए।

आपको बता दें कि पिछले साल मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में पारित 2 बिलों को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी। ये दोनों बिल मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए थे। ऐसे में सोमवार को दोनों बिलों को सरकार ने वापस ले लिया। इन दोनों विधेयकों को वापस लेने के बाद अब राज्य सरकार इनमें आवश्यक बदलाव करेगी। या हो सकता है कि बिल दुबारा वापस पेश किए ही न जाएं । 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK