हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी की कार हुई हादसे का शिकार ! बाल-बाल बची जान !
ब्यूरो: हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी और त्रिपुरा लोकसभा सांसद बिप्लब देब की कार आज हादसे का शिकार हो गई. हादसे में उनके काफिले की 3 गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। हादसा दिल्ली में हुआ बताया जा रहा है.
हालांकि गनीमत ये रही कि एक्सीडेंट के वक्त सांसद खुद कार
में मौजूद नहीं थे और ड्राइवर उन्हें संसद भवन छोड़कर वापस लौट रहा था। बताया जा
रहा है कि हादसा गाड़ी के टायर निकलने की वजह से हुआ है।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 2 गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद
सड़क पर देर तक जाम लगा रहा. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस
ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में करवाकर ट्रैफिक को आनन-फानन में दुरुस्त
करवाया.
- With inputs from agencies