पूर्व सीएम हुड्डा ने की पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, सरकार से की सख्त जवाबी कार्रवाई की मांग
चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। देश सरकार से मांग करता है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा ना जाए। आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार होना चाहिए और देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश देना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाने वाले दरिंदों ने जिस कायरता और बर्बरता का परिचय दिया है, वह असहनीय है। जब तक उन कायरों और उनके आकाओं को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता, पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा।
हुड्डा ने करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महज 6 दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी। लेकिन आतंकियों ने इस हमले उनकी जान ले ली। देश इस दुख की घड़ी में परिवारजनों के साथ खड़ा है।
- With inputs from agencies