हरियाणा के इतिहास में पहली बार दो लाख करोड़ के आंकड़े को छू गया बजट, महिलाओं के लिए रहा क्या कुछ खास, जानिए...
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बार का बजट दो लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। गौरतलब है कि फरवरी 2024 में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त विभाग संभालते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया था।
अपने बजट भाषण में सीएम नायब सैनी ने गुरुग्राम-पंचकूला को AI हब बनाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इस साल के बजट के लिए उन्हें कुल 11 हजार सुझाव मिले, इसके आधार पर हरियाणा के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। राज्य में हर साल 50 लाख रोजगार पैदा करने के लिए सरकार काम कर रही है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने एजुकेशन सेक्टर के लिए कई योजनाओं की घोषणाओं की। हरियाणा की जो लड़कियां यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं, अब उन्हें ट्यूशन फीस नहीं देना होगा। इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा, जिसकी फैमिली इनकम तीन लाख रुपये से कम है। इसके अलावा अब कल्पना चावला स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन लास्ट ईयर के 2000 स्टूडेंट को इंटर्नशिप के लिए 10 हजार रुपये हर महीने का मानदेय दिया जाएगा।
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान करने
का ऐलान किया गया , जो निजी निवेशकों को फंड आफ फंड्स बनाने
के लिए प्रेरित करेगी। प्रदेश के बजट में किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज
नहीं लेने का प्रावधान भी किया गया। इसके अलावा अब राज्य की महिलाओं को ब्याज
मुक्त लोन भी दिया जाएगा। सीएम सैनी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए मेरा
संकल्प प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव रखा। इस प्राधिकरण के लिए बजट में 10
करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
मुख्यमंत्री सैनी ने नशे के खिलाफ प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव
भी सदन में रखा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक बजट आवंटित किया गया।
सीएम ने महिला डेयरी किसानों के लिए 1 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण, एक नई बागवानी नीति
और मोरनी हिल्स में किसानों के लिए एक विशेष परियोजना की घोषणा की। सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य में नया विभाग बनाने
का ऐलान किया। उन्होंने बजट भाषण में बताया कि नए विभाग को डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम
दिया गया है।
सीएम ने ऐलान किया कि किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लिया
जाएगा, वहीं
महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। गौरतलब
है कि हरियाणा सरकार ने इस वित्त वर्ष में दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया
है. जो कि पिछले साल के बजट की तुलना में 13.7 प्रतिशत
ज्यादा है।
- With inputs from our correspondent