Bhakra Dam Flood Gate: खोले गए भाखड़ा बांध के फ्लड गेट, जानिए अब कैसे हैं हालात ?
ब्यूरो : बीबीएमबी प्रशासन द्वारा भाखड़ा बांध के फ्लड गेट कुछ देर के लिए टेस्टिंग के लिए 1 फुट तक खोल दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। बता दें कि झील में 71000 पानी की आवक को लेकर बीबीएमबी प्रशासन ने कल चंडीगढ़ में बैठक की है।
जलस्तर की बात करें तो पानी 1671 तक पहुंच गया है। अगर आवक की बात करें तो अब तक भाखड़ा बांध गोविंद सागर झील में 71000 पानी की आवक हो रही है। इस बीबीएमबी के लिए प्रशासन ने कल चंडीगढ़ में बैठक की है।
आपको बता दें कि भाखड़ा बांध के गेट टेस्टिंग के लिए खोल दिए गए हैं। बांध के पीछे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भाखड़ा बांध से पहले 42000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। आज इसे बढ़ाकर 50000 क्यूसेक किया जा रहा है। इस 50,000 में से 27,500 क्यूसेक पानी सतलुज की अन्य दो नहरों में जा रहा है।
परीक्षण के लिए भाखड़ा बांध के गेट एक फुट तक खोल दिए गए। इन्हें यह जांचने के लिए खोला गया था कि अगर आपात्कालीन स्थिति में इन्हें खोलना पड़े तो कोई तकनीकी दिक्कत न हो।
- PTC NEWS