Sun, Jan 5, 2025
Whatsapp

हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर बस-डंपर की भीषण टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां !

गनीमत ये रही कि बस में बैठी सवारियां हादसे में बाल बाल बच गईं। सुबह से इलाके में गहरी धुंध छाई हुई है और धुंध के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिस कारण सड़कों पर वहां रेंगते हुए चल रहे हैं

Reported by:  Sandeep Saini  Edited by:  Baishali -- January 03rd 2025 01:52 PM
हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर बस-डंपर की भीषण टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां !

हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर बस-डंपर की भीषण टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां !

हिसार: बरवाला में शुक्रवार को हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास धुंध के कारण एक बस व डंपर की भिड़त हो गई, जिसमें बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत ये रही कि बस में बैठी सवारियां हादसे में बाल बाल बच गईं। सुबह से इलाके में गहरी धुंध छाई हुई है और धुंध के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिस कारण सड़कों पर वहां रेंगते हुए चल रहे हैं। 



जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस गांव साहू से हिसार के लिए जा रही थी। हरियाणा रोडवेज की बस बरवाला शहर से निकलने के बाद हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जा रही थी। जब राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ के पास पहुंची, तो उसके आगे एक डंपर जा रहा था। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण रोड पर कम दिखाई दे रहा था। बस के आगे चल रहे डंपर ड्राइवर ने अचानक से किसी कारणवश ब्रेक मार दी।


डंपर की ब्रेक लगते ही पीछे चल रही बस परिचालक की साइड से डंपर में जा भिड़ी। बस ड्राइवर ने बस को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन रोक नहीं पाया। डंपर के साथ टक्कर लगते ही बस की दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोट आई है. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK