Farmer Protest: किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
ब्यूरोः 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान जत्थेबंदियां दिल्ली की ओर कूच करेंगी। पंजाब के किसान भी हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सवार होकर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है। इसे देखते हुए पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने से रोकने के लिए अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, ऐसे में लोगों को कोई यातायात में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जो इस प्रकार है...
ट्रैफिक एडवाइजरी
#TrafficAdvisory
इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल ,इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), पंचकूला होते हुए अथवा कुरूक्षेत्र,शाहबाद, साहा, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचे। किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 पर संपर्क करें। — Haryana Police (@police_haryana) February 12, 2024
दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री करनाल ,इंद्री/पिपली, यमुनानगर , पंचकूला होते हुए अथवा कुरूक्षेत्र ,शाहबाद, साहा, बरवाला, रामगढ़ होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहंुचे। #HaryanaPolice — Haryana Police (@police_haryana) February 10, 2024
पंजाब बॉर्डर पर पुलिस तैनात
वहीं, टोहाना में किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब बॉर्डर पर पुलिस तैनात हो गई है। दंगा विरोधी उपकरणों के साथ पुलिस ने बॉर्डर को सील किया है और मौके पर वाटर केनन और अश्रु गैस दागने वाली गाड़ी भी मौजूद है। वहीं, जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी ने मौके पर पहुंच कर बंदोबस्त का जायजा लिया और पुलिस को दिशा निर्देश दिए।
-