Fri, Jan 3, 2025
Whatsapp

ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट, 4 यात्री झुलसे, जानिए कहां हुआ हादसा !

पुलिस के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। जब ट्रेन सांपला स्टेशन से थोड़ा आगे बढ़ी तो अचानक एक बोगी में विस्फोट हो गया. घटना से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई...

Reported by:  Surendra Singh  Edited by:  Baishali -- October 28th 2024 07:58 PM
ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट, 4 यात्री झुलसे, जानिए कहां हुआ हादसा !

ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट, 4 यात्री झुलसे, जानिए कहां हुआ हादसा !

ब्यूरो: रोहतक से दिल्ली जा रही सवारी रेल गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया,  जिसकी वजह से एक बोगी में आग लग गई और चार यात्री गंभीर रुप से झुलस हो गए, घायलों कोअस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था और उससे ही विस्फोट हुआ है।


बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी एक टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पूछताछ की गई..इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके से जरुरी तथ्य जुटाए। इस बारे में रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी सूचना दी है। पुलिस के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। जब ट्रेन सांपला स्टेशन से थोड़ा आगे बढ़ी तो अचानक एक बोगी में विस्फोट हो गया. घटना से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई, तुरंत रेल गाड़ी को रोका गया और चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।

रेल गाड़ी में विस्फोट की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया, इसी बीच रोहतक से भी आरपीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि कोई यात्री पॉलीथीन में काफी मात्रा में गंधक पोटाश लिये हुआ था. संभवत: गंधक पोटाश में ही विस्फोट हुआ है, जिसके बाद ट्रेन की बोगी में आग लग गई थी। दिल्ली से भी बम निरोधक टीम को मामले की सूचना दी गई है।

विस्फोट के चलते काफी देर तक रेल गाड़ी को खड़ा रखा गया, बाद में पुलिस ने उसे दिल्ली के लिए रवाना किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK