Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

अक्षय कुमार दिल से, अभिनेता ने कहीं ऐसी बातें जिसे सुन बदल जाए आपकी ज़िंदगी!

अभिनेता अक्षय कुमार न सिर्फ एक जाने-माने अभिनेता हैं बल्कि एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं जो लीक से हटकर हैं...ये कुछ चंद उन लोगों के लिए हैं जो फिल्म उद्योग के लकीर के फकीर न होकर अपना रास्ता बनाते हैं और उसमें एक वक्त के बाद सफल भी होते जाते हैं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 12th 2023 06:28 PM
अक्षय कुमार दिल से, अभिनेता ने कहीं ऐसी बातें जिसे सुन बदल जाए आपकी ज़िंदगी!

अक्षय कुमार दिल से, अभिनेता ने कहीं ऐसी बातें जिसे सुन बदल जाए आपकी ज़िंदगी!

ब्यूरो: अभिनेता अक्षय कुमार न सिर्फ एक जाने-माने अभिनेता हैं बल्कि एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं जो लीक से हटकर हैं...ये कुछ चंद उन लोगों के लिए हैं जो फिल्म उद्योग के लकीर के फकीर न होकर अपना रास्ता बनाते हैं और उसमें एक वक्त के बाद सफल भी होते जाते हैं...हाल में अक्षय की कुछ बेहतरीन फिल्में आईं जिसने एक बार फिर अक्षय को एक बेहतरीन प्रोड्यूसर और अभिनेता का रूप में स्थापित किया है...मसलन...ओ माई गॉड-2 या फिर हालिया फिल्म रानीगंज...


अभिनेता ने हाल ही में न्यूज़ एजेंसी के पॉडकास्ट सीरीज़ 'पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश' में खास बातचीत की जिसकी चर्चा भी आजकल खूब हो रही है...पूरी बातचीत में अक्षय कुमार ने अपना फोकस इंसान की सकारात्मकता और संतुष्टि और काम और परिवार के बीच संतुलन पर रखा है..और यकीन मानिए...आप उस बातचीत के दौरान कई बार खुद को उन सवालों से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे होते हैं जो स्मिता प्रकाश ने उनसे पूछे हैं...

मसलन, काम के बीच में हर महीने में उनका छुट्टियों का प्लान, काम के घंटे तय करना और उसी हिसाब से दिनचर्या बनाना, फिल्म के फ्लॉप या हिट पर उनका शख्सियत पर असर जैसी उनकी कुछ बातें वाकई प्रभाव पैदा करती हैं...अक्षय कुमार एक बात को लेकर काफी फोक्सड दिखते हैं और वो हैं अपने उसूलों के बारे में...राजनीति को लेकर उनकी फिलहाल कोई योजना नहीं है, फिल्म्स से वो दिल से जुड़े महसूस करते हैं और हां, परिवार उनकी प्राथमिकता है और रहेगी...

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK