नरवाना में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, कार छोड़कर भागे बदमाश, लेने आए थे व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती !
ब्यूरो: जींद के नरवाना में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों
में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं जिसमें बदमाशों की कार पर
गोली लगी है. दरअसल बदमाश एक व्यापारी से 2 करोड़ी
रुपए की फिरौती लेने आए थे. लेकिन पुलिस को एकदम से देखते ही सकपका गए और फायरिंग शुरू कर दी.
घटना के बाद बदमाश कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस ने
फिलहाल कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. कार से एक तलवार और दो पिस्तौल बरामद
हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर बदमाशों को फिरौती
की रकम दी जाने वाली थी.
जांच कर रहे पुलिस के मुताबिक गोहाना के एक व्यापारी से
रंगदारी मांगी गई थी. व्यापारी पैसे देने को राज़ी हो गया लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी थी. बदमाशों को 2 करोड़ रुपए की रकम दिया जाना तय हुआ था. प्लान के मुताबिक बदमाश रात को तय
लोकेशन पर पहुंच गए और उसी वक्त सोनीपत CIA की टीम भी मौके
पर पहुंच गई और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी से 23
नवंबर को फिरौती मांगी गई थी. फिरौती की रकम के रूप में वो 10
लाख रुपए लेकर आया था. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर
रखी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- With inputs from our correspondent