पंचकूला निवासी विकास बंसल के घर ईडी की रेड, पूर्व सहायक निदेशक (ED) के खिलाफ की थी शिकायत !
ब्यूरो: पंचकूला निवासी विकास बंसल के घर ईडी की रेड हुई है. सेक्टर 16 निवासी विकास बंसल के आवास पर फिलहाल ईडी की रेड जारी है. विकास बंसल ने कुछ समय पहले ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.
- With inputs from our correspondent