Mon, Mar 17, 2025
Whatsapp

पानीपत में भाजपा नेता के घर ED ने की रेड, हिमाचल के एक ज़मीन विवाद से जुड़ा है मामला !

कार्रवाई दरअसल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीन विवाद से जुड़े मामले में की गई है. इस मामले में पिछले साल केंद्रीय नारकोटिक्स टीम नीति सेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- February 13th 2025 11:31 AM
पानीपत में भाजपा नेता के घर ED ने की रेड, हिमाचल के एक ज़मीन विवाद से जुड़ा है मामला !

पानीपत में भाजपा नेता के घर ED ने की रेड, हिमाचल के एक ज़मीन विवाद से जुड़ा है मामला !

पानीपत:  ED ने आज भाजपा नेता के घर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ED की टीम पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा और पीएम मोदी के कथित तौर पर करीबी माने जाने वाले नीति सेन भाटिया के घर रेड करने पहुंची. घर में बीजेपी के पानीपत से मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया भी उस वक्त मौजूद थे l


यह कार्रवाई दरअसल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीन विवाद से जुड़े मामले में की गई है.  इस मामले में पिछले साल केंद्रीय नारकोटिक्स टीम नीति सेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है l

गौरतलब है कि हिमाचल में पांवटा साहिब फार्मास्यूटिकल फॉर्म की जांच प्रवर्तन निदेशालय लंबे वक्त से कर रही है. ED ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला प्रशासन से उस फार्म और पांच अन्य व्यक्तियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था।

नीति सेन भाटिया कौन है

दरअसल नीति सेन भाटिया 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने.  कामकाज के मसले में हमेशा सख्त मिज़ाज के माने जाने वाले नीति सेन ने साल 1991 और 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा। करनाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अपने मौसा नीति सेन भाटिया का हाथ पकड़कर ही राजनीति में कदम रखा ऐसा माना जाता है.  नीति सेन भाटिया का परिवार पाकिस्तान के मुल्तान से आया हुआ है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK