Sat, Nov 16, 2024
Whatsapp

ठोकर मार कर चेक किया तो सड़क पर बिखर गई बजरी ! गंगवा ने सस्पेड किए JE, SDO और Xen !

रणबीर गंगवा ने गांव धिकताना से धांसू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच की। मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रूकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई

Reported by:  Sandeep Saini  Edited by:  Baishali -- November 16th 2024 01:06 PM
ठोकर मार कर चेक किया तो सड़क पर बिखर गई बजरी !  गंगवा ने सस्पेड किए JE, SDO और Xen !

ठोकर मार कर चेक किया तो सड़क पर बिखर गई बजरी ! गंगवा ने सस्पेड किए JE, SDO और Xen !

हिसार: बरवाला हलके में सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। इस दौरान एक्सईन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए कि उन्हें एक मौका दे दिया जाए लेकिन मंत्री रणबीर गंगवा इस लापरवाही पर काफी सख्त रवैया अपनाए हुए थे और माफी का मौका नहीं दिया गया. 


दरअसल रणबीर गंगवा ने गांव धिकताना से धांसू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच की। मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रूकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायतें पहले से आ रही थी। मंत्री गंगवा ने एक्सईएन से कहा कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्ववालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तो निम्न स्तर का काम कैसे हुए।  क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई। मंत्री ने तुरंत आदेश दिए की घटिया स्तर काम होने के जिम्मेदार जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों को एक्सईएन रजनीश कुमार, डिविजन वन, एसडीओ दलबीर राठी डिविजन 5, जेई सुरेश कुमार शामिल हैं।


आपको बता दें कि 11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी। मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके। 

इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK