पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते हिमाचल सरकार ने दो दिन के सरकारी अवकाश का किया ऐलान, अधिसूचना जारी
शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल सरकार ने दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इस दौरान यानी 27 और 28 दिसंबर को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
प्रदेश के गृह विभाग के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार टाक की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार की तरफ से 7 दिन यानी 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया है। ऐसे में राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को 2 दिन अवकाश रहेगा और इस दौरान स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
यही नहीं प्रदेश में 7 दिनों तक किसी भी प्रकार का मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा। गृह विभाग ने अपने आदेशों में लिखा है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में इस दौरान राज्य सरकार के तहत कार्यरत डेली वेजेज़ कर्मचारियों को भी पेड अवकाश मिलेगा।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के चलते शिमला में चल रहे विंटर कार्निवाल में 31 दिसंबर तक के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. विंटर कार्निवल को 2 जनवरी से आगे बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है, यानी जो कार्यक्रम रद्द हुए उन्हें आगे करने को लेकर अब नगर निगम योजना बना रहा है। हालांकि सिर्फ कार्यक्रम ही रद्द हुए हैं, जो स्टॉल या दुकानें लगी हैं वो जारी रहेंगी.
- With inputs from agencies