Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

हरियाणा में तेज़ ठंड से सब्ज़ी और फूल की खेती को नुकसान, गेहूं की फसल को फायदा, कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह !

किसानों का कहना है कि मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है ऐसे में अगर बारिश होती है तो गेहूं की फसल को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो सब्जी उगाने वाले किसान हैं उन्हें इस ठंड का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- January 06th 2025 01:25 PM
हरियाणा में तेज़ ठंड से सब्ज़ी और फूल की खेती को नुकसान, गेहूं की फसल को फायदा, कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह !

हरियाणा में तेज़ ठंड से सब्ज़ी और फूल की खेती को नुकसान, गेहूं की फसल को फायदा, कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह !

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है ऐसे में यह ठंड किसानों के लिए भी कहीं खुशी तो कहीं ग़म जैसी साबित हो रही है ऐसा इसलिए क्योंकि जहां इस ठंड से गेहूं की फसल को फायदा पहुंच रहा है तो वही सब्जी व फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए है नुकसानदायक साबित हो रही है। 


किसानों का कहना है कि ठंड का फायदा और नुकसान दोनों देखने को मिल रहे हैं. गेहूं की फसल के लिए यह फायदेमंद है तो वही सब्जी के लिए नुकसानदायक भी साबित हो रही है. किसानों का कहना है कि मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है ऐसे में अगर बारिश होती है तो गेहूं की फसल को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो सब्जी उगाने वाले किसान हैं उन्हें इस ठंड का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

वहीं कृषि विशेषज्ञ सीबी सिंह भी मानते हैं कि ठंड से गेहूं को फायदा होगा लेकिन जो सब्जी वह फूल उगाने वाले किसान हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. उनका कहना है कि सूर्य की किरण ना मिलने के कारण सब्जी वह फूल पूरी तरह से तैयार नहीं हो पता जिससे किसान को नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में भी किसानों को पीलापन देखने को मिलता है लेकिन इससे किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. जब सूर्य की किरण फसल पर पड़ेगी तब उनकी फसल फिर से हरी भरी हो जाएगी ऐसे में किसानों को पीलापन से घबराकर ज्यादा कीटनाशक का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. सब्जी वाले किसानों के लिए सी बी सिंह सुझाव देते हैं कि जिस दिन पाला पड़ने की संभावना हो उसे दिन किसान सब्जी के खेत के पास फसल अवशेष जलाकर उसका धुआं कर सकते हैं जिससे कि खेत के आसपास  तापमान में कुछ सुधार होगा और नुकसान कम होगा.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK