घने कोहरे के चलते अब तक पांच जिलों के प्राथमिक स्कूल हुए बंद, NCR में हवा की गुणवत्ता खतरनाक हुई !
ब्यूरो: हरियाणा में घने कोहरे के चलते 5 जिलों के प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। इन जिलों में सोनीपत, रोहतक, नूंह, पानीपत और झज्जर शामिल हैं। ये सभी जिले दिल्ली-NCR के तहत आते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के कुल 14 जिले दिल्ली-NCR में आते हैं और इन्हीं इन जिलों में ग्रैप-4 लागू किया गया है। हालांकि धुंध की स्थिति को देखते हुए बाकी 9 जिलों में भी स्कूल बंद होने की संभावना है।
आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में आने वाले प्रदेश के जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी काफी खराब होती जा रही है। सबसे बुरी स्थिति गुरुग्राम की है जहां आज (सोमवार) सुबह AQI 576 रहा, जो कि काफी खतरनाक माना जाता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के कुछ और शहरों में भी हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
प्रदेश के कई जिलों में धुंध और धुएं के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है। इससे विजिबिलिटी दोपहर तक 50 से 100 मीटर के बीच पहुंच गई है। सड़कों पर चलने के लिए दिन में वाहनों को लाइट जलानी पड़ रही है। वहीं, दिन के औसत तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट आई है।
भिवानी में तापमान सबसे कम 18.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य के मुकाबले 9.7 डिग्री कम है।
- With inputs from agencies