अम्बाला: किसानों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन पर जो पानी की बौछारें डाली गईं थी उनमें केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. किसानों के इस आरोप पर अम्बाला पुलिस की ओर से बयान सामने आया है. डीएसपी रजत गुलिया ने कहा कि किसानों का आरोप बेबुनियाद है और किसी तरह का केमिकल व़ॉटर कैनन के दौरान इस्तेमाल नहीं किया गया है.
डीएसपी ने कहा कि किसानों का जत्था जैसे ही बैरिकेड के पास आया तो ज़िला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों ने उसने बातचीत की. डीएसपी ने कहा कि किसानों ने रस्सी में कुंडा डालकर जाली तोड़ने की कोशिश की और इसी वजह से उन पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा था, लेकिन वो पानी बिल्कुल सादा था और केमिकल युक्त नहीं था.
आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे रवाना हुआ 101 किसानों का जत्था फिलहाल वापस लौट चुका है, पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी पर बने पुल पर ही रोक लिया और आगे जाने नहीं दिया गया.