Mon, Mar 17, 2025
Whatsapp

Diwali Holiday In Haryana: छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख भी बदली, जानें किस दिन रहेगा अवकाश?

Haryana: हरियाणा में छोटी दिवाली की छुट्‌टी की तारीख में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्‌टी अब 30 अक्टूबर की कर दी जाए, इससे पहले छोटी दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को थी।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Md Saif -- October 22nd 2024 10:09 AM -- Updated: October 22nd 2024 04:07 PM
Diwali Holiday In Haryana: छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख भी बदली, जानें किस दिन रहेगा अवकाश?

Diwali Holiday In Haryana: छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख भी बदली, जानें किस दिन रहेगा अवकाश?

ब्यूरोः Haryana: हरियाणा में छोटी दिवाली की छुट्‌टी की तारीख में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्‌टी अब 30 अक्टूबर की कर दी जाए, इससे पहले छोटी दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को थी।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से मंगलवार सुबह एक आदेश जारी कर, दिवाली अवकाश शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 के बजाय गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 को घोषित किया था। हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी। जारी अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिवाली त्योहार के अवसर पर 31 अक्टूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा।


राज्य में दीपावली की छुट्टी 31 अक्टूबर को घोषित की गई है। जिसे लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी हो चुके हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश मिलने के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में दीपावली को लेकर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

कब मनाई जाएगी दीपावली?

साल 2024 में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK