ब्यूरो: जींद में नगर परिषद की अहम बैठक आज संपन्न हुई. बैठक के बाद डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मीडिया से बात करते हए कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी का साफ संदेश है कि बदमाश-गुडे या तो गुंडागर्दी छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें. डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जो बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उनको कतई बख्शा नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि लगभग 11 महीने के बाद नगर परिषद की बैठक हुई जिसमें 14 एजेंडों पर पार्षदों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया. साथ ही शहर के सभी डिवाइडरों पर भी काम करने पर विचार किया गया.
बैठक में डिप्टी स्पीकर के अलावा नगर परिषद की चैयरपर्सन अनुराधा सैनी भी मौजूद रहीं. इसके अलावा परिषद के सभी पार्षदों ने भी बैठक में शिरकत की.