Fri, Jan 3, 2025
Whatsapp

राम भरोसे चल रहा है दादरी का फायर स्टेशन !

कर्मचारियों का टोटा झेल रहे फायर स्टेशन को क्षेत्र में आग लगने के बाद किराये का पानी लेकर आग बुझाने के लिए जाना पड़ता है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- October 30th 2024 02:11 PM
राम भरोसे चल रहा है दादरी का फायर स्टेशन !

राम भरोसे चल रहा है दादरी का फायर स्टेशन !

चरखी दादरी: लाखों रुपयों की लागत से बना चरखी दादरी का सुविधायुक्त फायर स्टेशन राम भरोसे है और बिना स्टाफ के चलते दुर्दशा का शिकार हो रहा है। फायर स्टेशन का दो साल पहले उद्घाटन हो चुका है बावजूद इसके त्योहारी सीजन के दौरान आगजनी की कोई घटना हो जाती है तो दूसरे जिलों से दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ती हैं।



फायर स्टेशन में ना पानी का कनेक्शन है और ना ही सुविधाएं। फायर स्टेशन में सुविधाओं की आग लगी है। कर्मचारियों का टोटा झेल रहे फायर स्टेशन को क्षेत्र में आग लगने के बाद किराये का पानी लेकर आग बुझाने के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं फायर स्टेशन अधिकारी ने बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की बात कही है।




बिना पानी कैसे बुझेगी प्यास, ये कहावत दादरी के फायर स्टेशन पर सटीक बैठती है


करीब दो साल पहले भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसके निर्माण पर 3.15 करोड़ रुपये लागत आई है। इतनी राशि खर्च करने के बाद भी यहां बिजली कनेक्शन तो गया लेकिन पानी का कनेक्शन अब तक नहीं हो पाया है। दमकल विभाग के पास इस समय 7 दमकल गाड़ी हैं जिनमें 5 बड़ी व 2 छोटी गाड़िया हैं। आग लगने की स्थिति में इन गाड़ियों को किराये पर बोरिंग ट्यूबवेल के पानी से भरना पड़ता है।



कर्मचारियों की कमी के कारण आग की बड़ी घटना होने पर दूसरे जिलों से दमकल की गाड़ियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां तक कि कई बार कर्मचारी अपनी जेब से पैसा खर्च करके पानी खरीद रहे हैं। फायर स्टेशन इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि विभाग के पास सात दमकल गाड़ी हैं। कार्यालय में पानी का कनेक्शन नहीं है।




हालांकि विभाग द्वारा सभी दस्तावेज संबंधित कार्यालय में भी जमा करवा दिये हैं। बावजूद इसके इस सीजन में पानी का कनेक्शन नहीं मिला। उनको किराये पर दमकल गाड़ियों में पानी भरकर आग लगने की घटना पर पहुंचना पड़ रहा है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK