सीएम के कार्यक्रम स्थल के बाहर दंपत्ति ने की पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी की कोशिश, हिरासत में लिए गए दोनों
हिसार : सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम के बाहर आज पति -पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था । घटना हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के गेट पर हुई है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक अपनी 16 साल की बेटी की तलाश करने की मांग को लेकर परिवार पिछले काफी दिन से हैरान परेशान थानों के चक्कर काट रहा है। इस मुद्दे पर परिवार लघु सचिवालय में धरने पर भी बैठ चुका है। फिलहाल पुलिस ने पति -पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
लड़की के पिता सुनील सोनी का कहना है कि 29 सितंबर को साढ़े 16 साल की बेटी हर्षिता लापता हुई थी। इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कर्रवाई। उसके बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बेटी की तलाश कर पाई है इस को लेकर परिवार सीएम से मिलना चाहता था।
- With inputs from our correspondent